Latest Posts

पुरानी रंजिश के चलते युवक के मारी गोली घटनास्थल पर मौत।

बरेली । मोटरसाइकिल से भाई के साथ सामान लेने बल्लिया गया था रास्ते में घेर कर गांव के लोगों ने Sets मारकर युवक की हत्या कर दी पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा।

थाना भमोरा क्षेत्र के गांव घिलोरा निवासी ओमवीर सिंह भदोरिया का पुत्र 16 बर्षीय सूर्यांश उर्फ छोटू मोटरसाइकिल से अपने भाई नितिन के साथ बल्लिया बाजार सामान लेने गया था । बल्लिया पेट्रोल पम्प के पास गांव के ही रहने वाले सतीश उसका लड़का रुद्र और ओमेंद्र उसका लड़का नीरज साथ में तीन अन्य लोगो ने सूर्यांश के सीने में गोली मार दी सूर्यांश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुची पुलिस ने सूर्यांश उर्फ छोटू का शव जिला अस्पताल भेजा , मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । मृतक के भाई शिवम का कहना है 2011 में सूर्यांश के ताऊ राजवीर की हत्या कर दी थी आज सूर्यांश की हत्या कर दी ।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!