file:
Latest Posts
   
home 

प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया

अवनीश श्रीवास्तव@express views

पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में आज हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती प्रगति धामी ने बच्चों को हिंदी दिवस का महत्व समझाते हुए की। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसे गर्व से अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर बच्चों के लिए हिंदी भाषा पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

हिंदी सुलेख प्रतियोगिता 

प्रथम स्थान: सुहानी, दीक्षा, साधना, आर्यन कुमार मौर्य और ऋषभ

द्वितीय स्थान: कृष्णा, कौशल राज, पल्लव मौर्य, प्रांशी, आकाश, पल्लवी और झलक वर्मा

तृतीय स्थान: अलका, सोनाक्षी, जशोदा, साधना, अनमोल और धनुज कुमार

श्रुतलेख प्रतियोगिता

प्रथम स्थान: कौशल राज, कृष्णा और रेनू कुमारी

द्वितीय स्थान: ऋषभ, अतुल कुमार और आर्यन कुमार मौर्य

तृतीय स्थान: प्रांशी और झलक वर्मा

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 

प्रथम स्थान: कौशल राज और आर्यन कुमार मौर्य

द्वितीय स्थान: ऋषभ और कृष्णा

तृतीय स्थान: रेनू कुमारी और आकाश

सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती प्राज्ञी अग्रवाल और श्रीमती ममता देवी भी उपस्थित रहीं।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!