मलेशिया से स्वर्ण पदक जीत कर लाने पर इस्लामिया गर्ल्स कालेज में रिदम शर्मा का हुआ ज़ोरदार स्वागत
बरेली। मलेशिया में आयोजित हुए 10th Asia Pacific Deaf Games में बरेली का गौरव और इस्लामिया गर्ल्स की बेटी, छात्रा रिदम शर्मा के स्वर्ण पदक लाने पर प्रधानाचार्या चमन जहां, अध्यक्ष एडवोकेट सय्यद क़मर अली, प्रबंधक हसीन हुसैन व कोषाध्यक्ष शहज़ाद के द्वारा बड़े ही गर्मजोशी के साथ ज़ोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्या चमन जहां ने रिदम को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया, इसके साथ ही ख़ुशी का इज़हार करते हुए समस्त छात्राओं ने रिदम को गोद में उठा लिया और उसके साथ सेल्फी लीं।…
Read More